
धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में “मुर्दों” को AC [ वातानुकूलित ] माहौल नसीब नहीं ..फ्रीजर नहीं होने से शव के साथ पोस्टमार्टम टीम और शव के परिजनों को होती है दिक्कतें..देखें रिपोर्ट

हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
नगर में कई विभाग जिंदा इंसान के हक पर तो डाका डाल ही रही है लेकिन यहां मुर्दों को भी अपना हक नहीं मिल रहा है..इस पर आज की हमारी छोटी सी रिपोर्ट
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के लिए आने वाले शवों को वातानुकूलित माहौल नसीब नहीं हो रहा है जबकि यहां लगभग आठ साल पहले ही मर्चुरी घर का निर्माण किया जा चुका है और इस शवघर में आज तक डीप फ्रीजर नहीं लग सका जिसके कारण पोस्टमार्टम करने में एक तरफ जहां पोस्टमार्टम टीम को दिक्कत होती है वहीं दूसरी तरफ दूसरे जिनके घर के शव होते हैं, उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

डीप फ्रीजर लगाए जाने के निर्देश के बावजूद धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में मौजूद मुर्दाघर में शवों को वातानुकूलित माहौल के लिए तरसना पड़ रहा है।
वहीं इस मामले को लेकर जब सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर भगत से बात कई गई तो उन्होंने फोन पर बताया कि मर्चुरी घर को बने लगभग आठ साल हो गए लेकिन आज तक उन्हें हैंडओवर नहीं किया गया है केवल रुम बनाकर तैयार कर दिया गया और एक पैसे का भी उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है।




