हाथी के हमले से हुई मौत के मामले में मृतक की पत्नी को वन विभाग छाल के द्वारा ₹ 5 लाख 75 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई..देखें वीडियो
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
देखे वीडियो क्या कह रहे मृतक के परिजन और विभाग के लोग
धरमजयगढ़ । पिछले वर्ष सितंबर माह में जंगली हाथी के हमले से आई ग्रामीण की मौत के मामले में वन विभाग छाल द्वारा आज मृतक के परिजनों को क्षतिपूर्ति सहायता राशि 5 लाख 75 हजार रुपए का चेक दिया गया इस दौरान विभाग के अधिकारी एम एस मर्सकोले ने मृतक की पत्नी और लड़के को पैसे का सही उपयोग करने की सलाह दी साथ ही फर्जी और जालसाज लोगो से बचने जागरूक भी किया
आपको बता दे वन परिक्षेत्र छाल अंतर्गत हाटी परिसर में दिनांक 29.09.2023 को ग्राम हाटी निवासी पवन कुमार राठिया पिता जनीराम राठिया उम्र 53 वर्ष अपने निजी भूमि में लगे धान फसल को सुरक्षा की दृष्टि से देखने हेतु खेत गया था। खेत देखकर घर वापसी के दौरान जंगली हाथी से आमना-सामना हो गया।
वन्यप्राणी जंगली हाथी द्वारा अचानक से हमला कर घायल दिया. घटना की सूचना चन्द्रपाल सिंह राठिया द्वारा परिसर रक्षक हाटी को दूरभाष के माध्यम से दिया गया। उक्त घटना की सूचना मिलते परिसर रक्षक हाटी, परिक्षेत्र सहायक हाटी एवं एवं वन अमला मौके पर पहुंचकर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद छाल लाया गया जहां उपचार के दौरान पवन राठिया की मृत्यु हो गई थी।
जिसका प्राथमिक सूचना प्रतिवेदन क्र. 57832 दिनांक 30.09.2023 जारी कर हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। विभाग के प्रावधान अनुसार मृतक के पत्नि पुत्री बाई राठिया उम्र 36 वर्ष साकिन हाटी तहसी छाल जिला रायगढ़ (छ.ग.) को तत्कालिक सहायक राशि 25000/- (पच्चीस हजार रूपये) प्रदाय किया गया।
जिसके बाद सोमवार 22 अप्रैल को वन विभाग छाल के कार्यालय में क्षतिपूर्ति राशि के रूप में मृतक की पत्नी को 5 लाख 75 हजार रुपए सहायता राशि दी गई इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी एम एस मर्सकोले सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।।