छाल रेंज में हाथी मित्र दल की टीम हाथियों के साथ सुरक्षित रहने ग्रामीणों को कर रही जागरूक
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । वन मंडल धरमजयगढ़ में हाथियों से होने वाले नुकसान को लेकर विभाग द्वारा गठित हाथी मित्र दल की नवगठित टीम छाल रेंज में लगातार अलर्ट देखी जा रही है.वर्तमान में छाल रेंज में कई हाथियों का दल अलग अलग क्षेत्र में विचरण कर रहा है
जिस पर निगरानी करने रात रात भर हाथी मित्र दल की टीम रतजगा कर ग्रामीण इलाको में लोगो को जागरूक करने के साथ ही उनके जानमाल की सुरक्षा में लगी हुई है .यहां बताना लाजिमी होगा की वन मंडल धरमजयगढ़ के छाल में कुछ दिनों पूर्व ही हाथी मित्र दल की टीम का गठन किया गया है.
जिसके स्टाप उत्साह के साथ छाल रेंज में हाथियों की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर ग्रामीणों का सहयोग करते देखे जा रहे है.इस दौरान छाल वन परिक्षेत्र अधिकारी मुस्कुले ने बताया कि छाल क्षेत्र में हाथी मित्र दल के सदस्य ग्रामीण क्षेत्र के है जिन्हे हाथियों के स्वभाव का पूरा अनुभव है जो अपने अनुभव से हाथी के व्यवहार के संबंध में ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगो को जागरूक भी कर रहे है
साथ ही उनके जानमाल की सुरक्षा में भी जुटे हुए है.उन्होंने बताया कि हाथी मित्र दल की टीम अब अपनी इसी सीख को वे हाथी प्रभावित गांव के लोगों को बताएंगें और हाथियों के साथ सुरक्षित तरीके से रहने के लिए प्रेरित करेगें।