लैलूंगा में तेज़ रफ्तार बाइकर्स और बाइक के प्रेशर हॉर्न से लोगो की बढ़ी परेशानी.कार्यवाही की हो रही मांग
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
लैलूंगा । लैलूंगा में इन दिनों बाइक में प्रेशर हॉर्न लगवाने का चलन एक बार फिर जोरों पर है। युवाओं की मौज-मस्ती और शौक से लोगों को परेशानी हो रही है। नगर की सड़को पर युवा वर्ग तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते और प्रेशर हॉर्न बजाते हैं। अधिकतर नाबालिग जिनके पैर वाहन से जमीन तक भी नहीं पहुंचते हैं, वे भी तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते निकलते हैं.साथ ही बाइक पर नवयुवक स्टंट करते भी देखे जाते है वहीं इन हॉर्न से निकलने वाली ध्वनि की तीव्रता शोर की सुरक्षित सीमा से दो गुना तक है जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अभियान चलाते हुए इन पर रोक लगाने की मांग की है।पुलिस द्वारा प्रेशर व फायरिंग हॉर्न वालों वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं करने से चालकों के हौसले बुलंद हैं। नगर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण से बुजुर्ग व बच्चों पर विपरीत असर पड़ रहा है। पुलिस लाइसेंस, हेलमेट जैसे मामलों में तो कार्रवाई करती है, लेकिन प्रेशर हॉर्न के संबंध में खामोश रहती है। कस्बे में ज्यादातर बाइक पर युवा प्रेशर हॉर्न लगाकर घूम रहे हैं। तेज रफ्तार के साथ प्रेशर हार्न से लोग चौंक पड़ते हैं। इस तरह के बाइकर्स से आमजन की परेशानी बढ़ गई है। नगर की सड़क पर दौड़ने वाले अधिकांश वाहन में तेज ध्वनि के हार्न का उपयोग किया जा रहा है।