
धरमजयगढ़ में शशि – शिशु की जोड़ी ने दिखाया कमाल,धरमजयगढ़ की राजनीति में उभरते हुए दो सितारे..नगर में भाजपा के जबरदस्त नायक..

हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ में इन दिनों भाजपा के दो युवा चेहरे जबरदस्त छाए हुए है.कहते है कि दो लोगों की जोड़ी अगर जम जाए तो हर असंभव कार्य को संभव में आसानी से बदला जा सकता है.और धरमजयगढ़ भाजपा के दो युवा कार्यकर्ता शशि कुमार पटेल और शिशुपाल गुप्ता दोनो को जोड़ी ने जहां विधानसभा चुनाव में अपना असर दिखाया वहीं नगर पंचायत चुनाव और ग्राम पंचायत चुनाव में मिली जिम्मेदारी के बाद इनकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है आपको बता दें ग्राम पंचायत चुनाव में जनपद सदस्य के रूप में बायसी कालोनी क्षेत्र क्रमांक 11 से शिशुपाल गुप्ता को भाजपा ने मैदान में उतारा था

जिसमें अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए शशि पटेल ने भारी मतों से जीत दर्ज कराया जबकि चुनावी माहौल के अनुसार कइयों की जुबा पर यह सुना गया कि इस प्रत्याशी की हार लगभग तय है लेकिन जब एंट्री हुई शशि पटेल की तो दोनों जोड़ी ने इस क्षेत्र में भारी मतों से जीत हासिल की जीत का श्रेय जनता जनार्दन के साथ ही कार्यकर्ताओं की रही लेकिन शशि शिशु की जोड़ी और इनकी चुनावी रणनीति ने चुनाव में बेहतर परिणाम लाकर लोगो की जुबान पर ताला लगा दिया इसके बाद जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष पद के लिए शिशु शशि को जिम्मेदारी मिलना इनके बेहतर कार्य और ग्राम पंचायत चुनाव में बेहतर परिणाम लाने का नतीजा है,खैर नगर पंचायत सहित क्षेत्र में इन दोनों के जोड़ी की जमकर प्रशंसा हो रही है और नगर की राजनीति में इनकी एंट्री ने धमाल मचा रखा है।





