खबर का असर : बिना अनुमति ब्लास्टिंग, ठेकेदार को एसडीएम ने दिया नोटिस..कलेक्टर गोयल ने विस्फोटकों के भंडारण और उपयोग पर निगरानी के दिए हैं निर्देश
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़, 25 जुलाई 2024/ निर्माण कार्य के दौरान बिना अनुमति के ब्लास्टिंग का मामला सामने आने पर एसडीएम धरमजयगढ़ श्री डिगेश पटेल ने निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब मांगा है। दरअसल धरमजयगढ़ पत्थलगांव मुख्य मार्ग पर सिसरिंगा के पास स्थित ग्राम गणेशपुर में आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है।
बालाजी कंस्ट्रक्शन द्वारा काम करवाया जा रहा है। जहां बिना अनुमति पत्थरों में होल करके बारूद भरकर ब्लास्टिंग किए जाने की घटना सामने आई है। जिसको लेकर दो दिन के भीतर ठेकेदार से जवाब मांगा गया है।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विस्फोटकों के उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना है। इसके लिए सुरक्षा संबंधी सभी इंतजाम जरूरी होते हैं। विशेषज्ञों के द्वारा विस्फोटकों का उपयोग किया जाता है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जिले में विस्फोटकों के भंडारण और उपयोग की सतत् निगरानी और उल्लंघन पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।आपको बता दे की बीते दिनों स्थानीय मीडिया ने न्यूज पोर्टल के माध्यम से प्रमुखता से विस्फोट होने को खबरों को चलाया था जिसके बाद प्रशासन ने इसे संज्ञान में लिया और संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया है।