अवैध कारोबार:अतिक्रमण करके कबाड़ सामान खरीदने की आड़ व्यापारी खपा रहे हैं चोरी का सामान..पार्षदों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन..लगाए गंभीर आरोप..पढ़े पूरी खबर
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ में आए दिन होने वाली चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। वहीं नगर में कबाड़ की दुकाने संचालित है। कबाड़ की आड़ में चोरी का माल खपाना पुराना पेशा बन गया है। लोग अपने यहां होने वाली चोरी के पीछे अपराधियों को कबाड़ियों द्वारा सरंक्षण होने का आरोप भी लगा रहे है।
लोगो की माने तो पुलिस कबाड़ियों की दुकान की जांच करे तो वहा से कबाड़ की आड़ में चोरी का माल खरीदने की पोल से पर्दा उठने की संभावना भी व्यक्त कर रहे है.बहरहाल धरमजयगढ़ में संचालित कबाड़ दुकान को लेकर इन दिन स्थानीय निवासियों के अलावा पार्षदों में भी भारी रोष देखने को मिल रहा है.
जिसे लेकर धरमजयगढ़ के आधा दर्जन से भी अधिक पार्षदों ने स्थानीय एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमे उन्होंने अतिक्रमण कर अवैध कबाड़ के कारोबार करने वाले कारोबारी पर कार्यवाही की मांग की है.आपको बता दे की धरमजयगढ़ के नीचेपारा में स्थित कबाड़ की दुकान के संचालक पर यह आरोप लगाया है की जिस स्थान पर कबाड़ व्यापारी अवैध कबाड़ के कारोबार को अंजाम दे रहा है वह जमीन अतिक्रमण करके रखा गया है ।
क्या कहना है पार्षदो का
एसडीएम को दिए ज्ञापन में पार्षदों ने कहा है कि धरमजयगढ़ के वार क्रमांक 12 में कबाड़ एक द्वारा अवैध रूप से लोहा,टीना, छड़ सहित अन्य लोहे के समान की खरीदी की जा रही है.वहीं इन दिनों नगर में भारी संख्या में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण हो रहा है.
जिसमे लगातार चोरी हो रही है.और चोरी का सामान कबाड़ व्यापारी के यहां खपाया जा रहा है.पार्षदों ने आरोप लगाया है की जिस जगह पर कबाड़ ले यह दुकान संचालित है उस स्थान को भी कबाड़ व्यापारी के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है.
एसडीएम से की गई अतिक्रमण हटाने की मांग
ज्ञापन सपने वाले पार्षदों ने धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल को ज्ञापन सौंपकर यह मांग किया है कि कबाड़ व्यापारी के दुकान पर प्रतिबंध लगाने में वो पार्षदों की मदद करे और जिस स्थान पर अतिक्रमण करके कांड व्यापारी दुकान संचालित कर रहा है उसे तत्काल बंद कराए ताकि आय दिन होने वाली चोरी चकारी में अंकुश लग सके।