WhatsApp चैट का रंग लाल हुआ तो समझो आपके ऊपर केस हो गया? पूरी बात सारे धागे खोल देगी!..पढ़े ये खबर
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
सोशल मीडिया पर एक वीडियो है जिसमें WhatsApp की ब्लू वाली Read Recipts में बदलाव की बात बताई जा रही है. इसके लाल होने को सरकार से जुड़ा बताया जा रहा है और कोर्ट केस की बात भी कही जा रही है. बोल्ड लेटर्स में जान लीजिए कि सब बकवास, निराधार है. ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
WhatsApp पर हुआ है एक भयंकर बदलाव. अगर मैसेज पढ़ते ही उसमें नीले रंग की 3 डंडियां दिखीं तो समझो उसे सरकार ने भेजा है. मैसेज में नीले रंग की 2 और लाल रंग की एक डंडी है तो सरकार आपके खिलाफ सबूत जुटा रही है. लाल रंग के दो टिक मार्क और नीले का एक तो समझ लीजिए सरकार को आपके खिलाफ सबूत मिल गया है. लाल रंग के टिक तो अब सरकार आपसे कोर्ट में मिलेगी क्योंकि आपके खिलाफ केस हो चुका है. इतना पढ़कर आपको लगे कि ये कब हुआ.
बस दो दिन पहले. क्यों और कैसे, उसका लाल और नीला हम करते हैं.सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिखा है जिसमें ऊपर लिखी बातों के बारे में बताया गया है और साथ में WhatsApp की चैट स्क्रीन भी दिखाई है. बोल्ड लेटर्स में जान लीजिए कि सब बकवास, निराधार है. ऐसा कुछ नहीं हुआ है. मगर इस वीडियो को दो दिन में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. इसलिए आपका जानना जरूरी है कि गलत जानकारी कितनी खतरनाक है.
क्या है WhatsApp Read Recipts?
Meta के मालिकाना हक वाले चैट प्लेटफॉर्म का एक फीचर. फीचर सिर्फ इतना करता है कि अगर कोई मैसेज पढ़ लिया गया है तो उसके आगे नीले कलर के दो टिक मार्क दिखने लगते हैं. मैसेज अगर डिलीवर ही नहीं हुआ तो फिर एक सिंगल टिक और डिलीवर हो गया तो दो वो भी ग्रे रंग के. फीचर ऑप्शनल है. मतलब अगर आपको चाहिए कि मैसेज करने वाले को पता रहे कि आपने मैसेज पढ़ा या नहीं, तो सेटिंग्स में जाकर ऑन कर लीजिए. फीचर दो तरफा ही काम करता है. मतलब, अगर आपने ऑफ रखा तो मैसेज भेजने वाले को पता नहीं चलेगा कि आपने मैसेज पढ़ लिया. मगर आप भी दूसरों के मैसेज की तसदीक नहीं कर पाएंगे. कोई बहुत जबर फीचर नहीं है. आप बिना रीड रिसीट के भी ये सब जान सकते हैं. मैसेज पर क्लिक करेंगे तो Read और Delivered वाले टिक नजर आते हैं. बस इतना ही है. अब बात फर्जी वीडियो की.
फर्जी मैक्स प्रो वीडियो
आमतौर पर हम ऐसे किसी भी फर्जी वीडियो पोस्ट करने वाले का नाम बताकर उसे और फेमस करने का प्रबंध नहीं करते हैं. मगर ये जानकारी भ्रामक है और खतरनाक भी. इसलिए बता देते हैं कि इन भाई साब के 75 हजार से ज्यादा इंस्टा फॉलोवर हैं और इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एजुकेशन वीडियो बनाने का दावा और प्रोफ़ाइल पर लिखा है 𝙏𝙝𝙚𝙧𝙚 𝙞𝙨 𝙣𝙤 𝙤𝙣𝙚 𝙡𝙞𝙠𝙚 𝙢𝙚..सही लिखा है. इतनी भ्रामक जानकारी देने वाला कोई और नहीं. अगर ये वीडियो आपको भी दिखे तो क्या करना है आप जानते हैं.(स्त्रोत : लल्लनटॉप)
देश दुनिया की तरोताजा खबरों के लिए बने रहे हल्लाबोल 24.कॉम के साथ