‘मैं देख लूंगा…’, डकैती मालमे में पुलिस ने लिया एक्शन, विधायक के भाई से बहस के बाद ट्रेनी DSP का ट्रांसफर
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में कोयला और तांबे के तार की डकैती मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद क्षेत्र के बीजेपी विधायक राजेश अग्रवाल के भाई ने थाने के अंदर जाकर पुलिसकर्मियों के साथ हंगामा किया. इस पर बीजेपी विधायक ने कहा है कि आरोपियों में कुछ ऐसे लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं, जो कभी किसी बदमाशी में नहीं शामिल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सरगुजा जिले के लखनपुर थाना इलाके में स्थित अमेरा खुली खदान में पिछले दिनों गार्ड को जान से मारने की धमकी देते हुए कोयला और तांबे के तार की डकैती हुई थी. मामले में पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को अंबिकापुर से बीजेपी विधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल ने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ थाने का घेराव किया और जमकर हंगामा किया गया. इस दौरान पुलिस पर आरोप लगाया गया कि गलत कार्रवाई की गई है. विजय अग्रवाल ने ट्रेनी डीएसपी को धमकी देते हुए कहा कि मैं तुमको देख लूंगा. ‘विवेचना के बाद हुई गिरफ्तारी’डीएसपी शुभम तिवारी ने कहा कि कोयला खदान में हुई डकैती मामले में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर आरोपियों की पड़ताल की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पहले संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान खदान में डकैती करने की बात कबूल किए जाने के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिसकर्मी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने डकैती का कोयला और तांबा तार बरामद करने में सफलता पाई. विवेचना में साक्षी मिलने पर ही आरोपियों को जेल भेजा गया है.