प्रेमिका ने रचा खौफनाक खेल, 17 टुकड़ों में काटकर फेंका प्रेमी का शव…कोरबा जिले की घटना..जाने पूरा मामला
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
कोरबा। प्रेम की पवित्र भावना को शर्मसार करते हुए, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछे लालच की काली छाया थी।कुछ दिन पहले कोरबा जिले में चैतमा के पास बांध में एक युवक की 17 टुकड़ों में की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार युवक की प्रेमिका ने ही अपने दूसरे प्रेमी रजा खान के साथ मिलकर पहले प्रेमी मो. वसीम अंसारी को मौत के घाट उतारा था।
उन दोनों ने मिलकर फिर लाश को 17 टुकड़ों में काटकर स्कूल बैग और बोरे में भरकर गोपालपुर डैम में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है।मृतक की की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद वसीम अंसारी कांताटोला रांची झारखंड निवासी के रूप में की गई। पुलिस के मुताबिक, ढाई साल पहले मृतक सऊदी अरब काम करने गया था। इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए मृतक की एक लड़की से दोस्ती हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई थी।पुलिस ने बताया कि, युवक की हत्या कर लूटने का प्लान बनाकर मोहम्मद वसीम अंसारी को प्रेमिका ने सऊदी अरब से बिलासपुर बुलाया। उसके बाद किराए की कार में उसे लेकर वह अपने घर पहुंचा, जहां रात में प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी बांसटाल चैतमा, पाली निवासी रजाक खान के साथ मिलकर वसीम की हत्या कर दी। इसके बाद लाश को टुकड़ों में काटकर बोरे और स्कूली बैग में भरकर गोपालपुर डैम में फेंक दिया।युवती ने वसीम अंसारी की हत्या के बाद उसकी सोने की चेन और मोबाइल से 3 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। क्योंकि लड़की पहले से पासवर्ड जानती थी। इस पैसे को दोनों आरोपियों ने आपस में बांट लिए। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक, आरोपियों को ओडिशा से पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
देश दुनिया की तरोताजा खबरों के लिए बने रहे हल्लाबोल 24.कॉम के साथ