चंद्रपुर,डभरा,खरसिया,धरमजयगढ़ और पत्थलगांव मार्ग के चौड़ीकरण, उन्नयन तथा नवीनीकरण को लेकर पूर्व मंत्री उमेश पटेल और विधायक लालजीत ने डिप्टी CM को लिखा पत्र
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ चंद्रपुर,डभरा,खरसिया,धरमजयगढ़ और पत्थलगांव मार्ग के चौड़ीकरण, उन्नयन तथा नवीनीकरण को लेकर पूर्व मंत्री उमेश पटेल और विधायक लालजीत ने डिप्टी CM अरुण साव सहित रायगढ़ कलेक्टर और लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है.
आपको बता दे इस पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया है कि उपरोक्त रोड़ सी.जी.आर.आई.डी.सी. एल. रायगढ़ डिवीजन द्वारा बनाई जा रही है, ग्राम हाटी से ग्राम ऐडू ब्रिज तक रोड़ कि लम्बाई 27 कि.मी. है जिसमें ठेकेदार द्वारा लगभग 15 कि.मी. का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें लगभग 12 किमी. का कार्य बचा हुआ है,
जिसमें ग्राम कुड़केला, तरेकेला, छाल, खेदापाली, ठाकुरदेव चौक, चन्द्रशेखरपर ऐडु के ग्रामीण बहुत व्रस्त है यह रोड अत्यधिक दयनीय है एस.ई.सी.एल की कोयला खदान संचालित होने से भारी कोयला एवं प्लाइस की प्रतिदिन 600 से 700 गाड़ीया जो कि 60 से 80 टन की गाड़ी ओवर लोड गाड़ियों के आवागमन के कारण डामर रोड टीक नही पायेगा,
जबकि रोड़ के डिजाईन केपीसिटी 40 टन की है सड़क की मजबूती हेतु डामर सड़क के स्थान पर सी.सी. सड़क निर्माण हेतु प्राकलन बदलकर सी.सी. सड़क निर्माण किया जाने हेतु अनुमति प्रदान करने की मांग की है।।