FLN प्रशिक्षण जोन कापू का विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ ने किया अवलोकन एवं शिक्षकों को दिए कड़े निर्देश धर्मजयगढ़
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
कापू जोन प्रशिक्षण स्थल हायर सेकेंडरी स्कूल कापू में विगत 13.6.2024 से बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान (FLN) का प्रशिक्षण क्षेत्र के 14 संकुलों के शिक्षकों को DRG द्वारा दिया जा रहा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में संचालित है ताकि छात्रों के बुनियादी स्तर में कक्षा स्तर की दक्षता प्राप्त हो सके। शाला में बच्चों की निरंतर उपस्थित एवं शाला त्यागी बच्चों की समस्या से निजात मिल सके, खेल-खेल में बच्चों को अध्यापन करना, निपुण भारत मिशन की महत्व योजना है। जिसे लक्ष्य बनाकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दो चरणों में होना बताया गया।
उपरोक्त निपुण भारत मिशन के प्रशिक्षण का अवलोकन करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ द्वारा क्षेत्र के 14 संकुलों के समस्त प्राथमिक – माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों एवं संकुल समन्वकों से नई शिक्षा सत्र 2024 – 25 के प्रारंभ होने के पूर्व तमाम तैयारियों का जायजा लिया गया उन्होंने जिला कलेक्टर रायगढ़ के निर्देशों के अनुरूप शाला प्रवेश उत्सव, शाला की साफ सफाई, रंग- रोगन, शाम भवन का मरम्मत, न्योता भोजन , बच्चों का दाखिला, दस्तावेजों का संधारण, शाला प्रबंध समिति की बैठक , किचन गार्डन , वृक्षारोपण, जाति प्रमाण पत्र, गणवेश वितरण, पाठ्य पुस्तकों का वितरण पर प्रमुखता से ध्यान देने के लिए कहा गया ताकि 18 जून 2024 को सभी विद्यालयों में पूरी तैयारी के साथ शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा सके शिक्षकों की उपस्थिति पर भी कड़े निर्देश दिए गए बैठक में शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षकों के समस्त अवकाशों का ऑनलाइन होना एवं डिजिटल इंडिया के भावी स्वरूपों पर भी प्रकाश डाला गया इसी तारतम में पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण की पोर्टल पर एंट्री एवं यू डाइस के सत्यापन का 30 जून तक अनिवार्य पूर्ण करने का भी निर्देश उपस्थित समन्वयकों एवं प्रधान पाठकों को दिया गया । जर्जर शाला भवनों की जानकारी भी संस्था प्रमुखों से ली गई। उन्हें विभाग द्वारा जारी सुविधा पोर्टल पर विद्यालय की संपूर्ण जानकारी अपलोड करने की अनिवार्यता पर बल दिया गया।आज के इस कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कापू के प्रधान पाठक श्री गौरी शंकर पांडे द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी धर्मजयगढ़ के निर्देशों का सफलतापूर्वक पालन किए जाने का शिक्षकों की ओर से वचनबद्धता पूर्वक आभार प्रदर्शन किया गया उपस्थित समस्त विद्यालयों के संस्था प्रमुखों से व्यक्तिगत जिम्मेदारी का आह्वान करते हुए 18 जून को साला प्रवेश उत्सव के संबंध में ग्राम की कोटवारों से मुनादी कराकर शाला प्रवेश उत्सव का प्रचार प्रसार किए जाने का अनुरोध भी किया गया। आज के इस कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी साथ ही बी एन प्रसाद प्राचार्य स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कापू के गरिमामयी उपस्थिति में बीआरसी लेखपाल रंजू प्रसाद यादव, स्रोत शिक्षक हरिराम साहू अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से उपस्थित शिशिर नायक, साजिद खान , DRG फिरत राम साण्डेय, प्रेम सागर यादव, जयप्रकाश राठिया एवं समन्वयक प्रेम सिंह ठाकुर, करम साय सारथी, सुक प्रताप सिंह की सक्रिय भूमिका रही।