EXCLUSIVE : धरमजयगढ़ के इस गांव में सरपंच की लापरवाही से बुजुर्गो को रोजमर्रा के लिए हो रही परेशानी..ग्रामीणों ने लगाए कई आरोप.. पढ़े ये खबर
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गो को रोजमर्रा की जिंदगी में तमाम ऐसे खर्चों की जरूरत होती है जिससे उनका जीवन गुजारा चल सके और उन्हें आर्थिक सहायता के लिए किसी का मुंह ना ताकना पड़े जिसके लिए सरकार के द्वारा योजनाएं भी संचालित की गई है लेकिन जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण इसका फायदा ग्रामीण क्षेत्र में कई बुजुर्गो को नहीं मिल पाता और उन्हें छोटी मोटी जरूरतों के लिए भी अपने घरवालों से गिड़गिड़ाना पड़ता है
इसी तरह का एक मामला धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत ठाकुरपोड़ी में देखेने को मिल रहा है.जहां के कई बुजुर्गो को शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना वृद्धापेशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है कईयो का पेंशन सालो से रुका हुआ है तो कइयों को इस सूची में अभी तक शामिल नहीं किया गया है.
ऐसे में उक्त सरपंच की लापरवाही से त्रस्त जनता इनके खिलाफ उच्चस्तरीय शिकायत करने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखी है गांव की कई बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि उनकी उम्र के हिसाब से अब उन्हे शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ था है जिसके लिए उन्हें छोटे मोटे खर्चे की जरूरत होती है लेकिन गांव के सरपंच की लापरवाही के कारण उन्हें मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. कई बार आर्थिक सहायता नही होने के कारण इस उम्र में उन्हे बेइज्जती महसूस होती है देखें क्या कह रही है बुजुर्ग महिला :
. बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि घर परिवार की स्थिति वैसे ही ठीक नहीं रहती तो उनसे आर्थिक मदद की उम्मीद नहीं होती लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें नही मिलना इस बुढ़ापे में उन्हे अभिशाप के बराबर है.,बहरहाल ठाकुरपोड़ी गांव में वृद्धा पेंशन के अलावा कई सारी ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी खबर हम प्रमुखता से अगली पार्ट में करेंगे सुनिए बुजुर्ग की परेशानी :