EXCLUSIVE : आज रात रंगारंग कार्यक्रम से होगी दशहरा मैदान में दुर्गापूजा की शुरुवात…देखें कार्यक्रम की रूपरेखा…
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ में दुर्गा पूजा और रावण दहन की तैयारियां जोरों पर है शुक्रवार से मंगलवार तक होने वाले इस ऐतिहासिक उत्सव को लेकर दशहरा मैदान में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है वहीं रावन दहन को लेकर कलाकार अंतिम तैयारियों में जुटे हुए है.
आपको बता दे की 20 अक्टूबर से आयोजित इस उत्सव में रायगढ़ के अलावा अन्य जिले से भी लोगबाग भारी संख्या में दशहरा मेला देखने पहुंचते है वहीं कोरोना काल के बाद इस वर्ष नगर के क्लब ग्राउंड में आयोजित इस महापर्व को लेकर आयोजक समिति के द्वारा कई बेहतरीन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है
इसके आलावा मैदान में मीना बाजार तथा अन्य सभी तरह की दुकानें भी लगनी शुरू हो गई है जिसमे अब खरीददारी भी शुरू की जा चुकी है। इस महाउत्सव को लेकर क्षेत्रवासी उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे।।
चार दिनों तक चलेगा रंगारंग कार्यक्रम,देखें कार्यक्रम की रूपरेखा
सार्वजनिक दुर्गा पूजा और दशहरा महोत्सव को लेकर आयोजक समिति के द्वारा आज यानी की शुक्रवार से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है जिसमे 20 अक्टूबर को शाम 6 बजे से महिलाओ और युवतियों द्वारा भव्य डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया है
जिसके बाद रात 8 बजे से अमरकंटक के कलाकारों के द्वारा मां भगवती का जगराता का आयोजन किया गया है जिसमे दिल्ली की अलौकिक झांकियां कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी वहीं 21 अक्टूबर को आर्केस्ट्रा एवर ग्रीन नागपुर के द्वारा अनुपम प्रस्तुति दी जाएगी जिसमे टीवी शो “स्वर्ण स्वर” भारत की विजेता सिंगर स्वस्तिका ठाकुर एवं इंडियन आइडल फेम
रवीश कुमार के साथ अन्य मशहूर कलाकार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे इसी क्रम में अष्टमी के दिन यानी की 22 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ का पारंपरिक लोक कला नृत्य एवं सुवा कर्मा ददरिया कर्मा के साथ नाटकीय मंचन से सुसज्जित स्वर सम्राट विष्णु कश्यप एवं साथी द्वारा “स्वरधारा” छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम
वहीं नवमी की रात छत्तीसगढ़ के सुर सम्राट “अनुराग शर्मा नाइट” तथा विजयादशमी दशहरा की रात विशाल रावण दहन एवम आनंद मेला का कार्यक्रम किया जाना है।।