सरपंच एवं सचिव की उदासीनता का भार झेल रहे हैं ग्राम पंचायत गोढ़ी में निवासरत हर ग्रामीण
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ / तमनार 25 मई आपको बता दें कि ग्राम पंचायत गोढ़ी जनपद पंचायत तमनार मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूर मैं स्थित है जहां पर ग्राम पंचायत के ग्रामीण सरपंच गोविंद सिंह नेटी एवं सचिव चंद्रिका प्रसाद साव की करनी एवं कथनी का बोझ झेल रहे हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं आज कोरोना महामारी के बाद से सभी के मन में एक डर सा बैठा हुआ है ।
जहां बात साफ सफाई की हो हर कोई चाहता है कि अपना गली मोहल्ला साफ सुथरा रहे क्योंकि कोरोना महामारी के बाद हर कोई सचेत हो गया क्योंकि आज लोगों ने अपने आस, पास या क्षेत्र में कई ऐसे परिवार देखे हैं जिनके परिवार को आज कोरोना महामारी ने उजाड़ कर रख दिया। और बात सिर्फ कोरोना महामारी की ही नहीं है क्योंकि आज गली मोहल्ला नाली अगर साफ सफाई ना रहे तो डेंगू चिकनगुनिया जैसे बड़े बीमारी का भी लक्षण ग्राम पंचायत में फैलने का डर है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए आज ग्राम पंचायत के ग्रामीण बहुत ही भयभीत नजर आ रहे हैं। क्योंकि ग्राम पंचायत के सरपंच गोविंद सिंह नेटी एवं सचिव चंद्रिका प्रसाद साव ने न तो कभी गली मोहल्ले की साफ सफाई के बारे में ध्यान देते हैं ना ही स्कूल हॉस्पिटल के साफ सफाई के बारे में जिसके चलते हर कोई इनके मनमानी रवैये से तंग आ चुके है।
और सबसे मजे की बात तो यह है आज शासन प्रशासन ने ग्राम पंचायत गोढ़ी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ तो घोषित तो कर दिया है लेकिन सिर्फ वह कागजी कार्रवाई पर ही नजर आएगा अगर जमीनी स्तर पर जाकर जांच किया जाए तो हकीकत तो कुछ और ही बयां करती है। जिसकी कई बार तमनार जनपद पंचायत में ग्रामीणों के द्वारा शिकायत भी किया जा चुका है लेकिन आज पर्यन्त तक कोई भी कार्यवाही जनपद पंचायत के माध्यम से ना ही सचिव के ऊपर किया गया न ही ग्राम पंचायत सरपंच के ऊपर देखने को मिला जिसका फायदा आज ग्राम पंचायत गोढ़ी के सरपंच एवं सचिव उठाते आ रहे हैं। ग्राम पंचायत गोढ़ी के सरपंच अपने कार्यकाल के पांच साल पूर्ण करने की स्थिति में है। और ग्राम पंचायत के सचिव चंद्रिका साव अपने दस साल पूर्ण करने की स्थिति में है लेकिन आज तक एक मुक्तिधाम का निर्माण भी नहीं करा पाए जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अगर ग्राम पंचायत गोढ़ी में जांच टीम गठित कर शासन के योजनाओं पर किए गए खर्च की अगर समीक्षा की जाए तो कई सारे ऐसे मुद्दे नजर आएंगे की हर किसी को हैरानी होगी। क्योंकि ग्राम पंचायत गोढ़ी के सचिव चंद्रिका प्रसाद साव के द्वारा शासन की हर योजनाओं का बंदर बांट किया जा रहा है। जिसमे पूर्ण रूप से सहभागी ग्राम पंचायत गोढ़ी के सरपंच गोविंद सिंह नेटी भी बराबर के हिस्सेदार हैं। जिसके चलते ग्राम पंचायत गोढ़ी के ग्रामीण कई ऐसी शासन के योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं और शासन के योजनाओं से ग्रामीण वंचित रह जा रहे हैं।