तेज़ धूप में भी मा अम्बेटिकरा के मंदिर में भक्तो का तांता.कड़ी धूप में पहुंचे श्रद्धालुओ को देख पंचायत सचिव ने किया छाता का वितरण..भक्तो ने कहा सराहनीय कार्य
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । हाथों में प्रसाद, होठों पर मां के जयकारे और दर्शन की आस लिए श्रद्घालुओं की आंखों में कड़ी धूप होने के बाद भी एक ही ठोर दिखाई दे रहा है माता का द्वार.
मां के दर्शन की लगन लिए इस तपती दुपहरी में पहुंच रहे भक्तों को ना ही सर पर कहर बनकर गिरती तेज धूप रोक पा रही है ना ही कोई विशेष कार्य ऐसे में नवरात के पांचवे दिन दिन भी धरमजयगढ़ में स्थित मां भगवती के दरबार अम्बेटीकरा में श्रद्घालुओं का तांता लगता देखा जा रहा है और कोई भक्त माता के दरबार में फल मिठाई लेकर पहुंच रहा है तो कोई माता के लिए भोग भंडारा का आयोजन कर रहा है
लेकिन उन भक्तो के लिए नगर के दो पंचायत सचिव ने जो कार्य किया वो बहुत ही सराहनीय कार्य माना जा रहा है.आपको बता दे इस कड़ी धूप में को देखते हुए नगर के दो पंचायत सचिव सुरेश मेहर और अभिमन्यु मेहर ने भक्तो को धूप से बचने के लिए छाता का वितरण किया.छाता मिलने के बाद श्रद्धालुओं ने उनका आभार जताया और कहा कि यह पहल माता के भक्तो के लिए सराहनीय है।।