एनकाउंटर : साय सरकार में पहला एनकाउंटर.. निगरानी बदमाश अमित जोश का हुआ एनकाउंटर…40 से ज्यादा मामले है दर्ज..भिलाई पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता..
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
भिलाई । भिलाई पुलिस ने एक निगरानी बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर जयंती स्टेडियम के पीछे किया यह घटना 8 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार शाम की बताई जा रही है।
इस घटना का पूरा वाक्यl कुछ इस प्रकार है कि 25 से 26 जून की रात को अमित जोश और स्टालिन गैंग के बीच ग्लोब चौक में गैंगवार हुआ था जिसने सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया था और मुख्य आरोपी अमित जोश फरार चल रहा था जिस पर 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
जिसमें से वह हत्या के मामले में जेल की सजा काट चुका है यह निगरानी बदमाश अमित जोश को गिरफ्तार करने के लिए भिलाई पुलिस अपनी तरफ से निरंतर प्रयास कर रही थी जिसमें उन्हें सफलता 8 नवंबर 2024 को मिली जिसके लिए भिलाई पुलिस द्वार गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए जयंती स्टेडियम के पीछे अमित जोश को घेरा जिस से अमित जोश पुलिस की पकड़ से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
जिसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए भिलाई पुलिस ने की भी फायरिंग की जिसमें अमित जोश ढेर हो गया और यह घटना भिलाई के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है डीएसपी प्रकाश नायक ने बताया कि ये चार महीने पहले तीन लोगो पर फायरिंग किया था जिसमें से दो लोग घायल हो गए निगरानी बदमाश अमित जोश पर दुर्ग भिलाई के थाना क्षेत्र में अलग-अलग अपराध के काई मामला है।।