ईदगाह में हुई ईद उल फितर की नमाज अदा.बड़ी संख्या में पहुंचे समुदाय के लोग.एक दूसरे को गले लगाकर दी बधाई.
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
एक दूसरे को गले लगाकर दी बधाई.देखें वीडियो
धरमजयगढ़ । एक माह तक चले पवित्र रमजान के बाद बुधवार की शाम चांद का दीदार कर मुस्लिम समुदाय के लोगो के द्वारा गुरुवार यानी की आज ईद का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.धरमजयगढ़ के मस्जिद में समुदाय के लोगो ने सुबह ईद ले नमाज अदा की उसके बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद एक बधाई दी.
इस दौरान नगर के सभी धर्म व समुदाय के लोगो ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामाएं दी.आपको बता दे की स्थानीय ईदगाह में नमाज के लिए बड़ी संख्या में समाज के लोग सजधज कर पहुंचे जहां नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को बधाई दिए जिसके बाद सेवई और खीर सुरमा से मुंह मीठा कराने का दौर शुरू हुआ
आपको बता दे की ईद के मुबारक मौके पर सबसे पहले नमाज अदा की जाती है इसके बाद दुनिया भर में अमन चैन बनाए रखने के लिए खास दुआ की जाती है।।