ठेकेदार की लापरवाही से सड़क के किनारे जमा हो रहा गंदा पानी.मुहल्लेवासी गंभीर बीमारी के खतरे में..सोशल मीडिया पर पार्षद ने दिखाया ठेकेदार का उदासीन रवैया..जाने पूरा मामला
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । सड़क और नाली निर्माण के ठेकेदार की लापरवाही के कारण गंदी नाली का पानी पिछले 2 पखवाड़े से सड़क के किनारे जमा हो रहा है. जिससे एक तरफ जहां लोगो को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. नाली के पानी से एक तरफ दुर्गंध आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ मुहल्ले के लोगो को भयंकर बीमारी का खतरा भी बना हुआ है.जी हां दरअसल यह पूरा मामला धरमजयगढ़ कापू मुख्य मार्ग पर स्थित नीचे पारा का है जहां सड़क और नाली निर्माण के कार्य में ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है जिसका नतीजा वार्डवासियों को गंभीर बीमारियों से भुगतना पड़ रहा है.
जिस पर कार्यवाही करने की बात कहते हुए वार्ड के पार्षद ने सोशल मीडिया पर कड़ी चेतवानी देते हुए आर्थिक नाकेबंदी तक करने की बात कही है.आपको बता दे की इन दिनों धरमजयगढ़ कापू मुख्य मार्ग पर स्थित नीचे पारा में सड़क और नाली निर्माण का कार्य तेजी पर है लेकिन इस निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है. बरसात दस्तक दे चुकी है.और जगह जगह ठेकेदार बड़े बड़े खड्डे करके छोड़ रहा है जिसमे जमा पानी एक तरफ गंभीर बीमारियों को न्योता दे रहा है है वही इससे aa rhe दुर्गंध से वार्डवासी अलग परेशान है जिसे लेकर वार्ड पार्षद गगनदीप सिंह कोमल ने संबंधित ठेकेदार पर एफआईआर करने की मांग की है और आंदोलन की भी चेतवानी दी है.वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट पर स्थानीय लोगो के द्वारा भी जमकर प्रतिक्रियाएं दी जा रही है उन्होंने लिखा है की :-
“धर्मजयगढ़ कापु मार्ग पर हमारे नगर वाले हिस्से में ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण व नाली निर्माण कार्य में जो उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है. जिसके परिणामस्वरूप गंदे पानी के इक्कठे होने से नल पाइप से दूषित जल वार्ड के घरों में पहुचने से लोगों को पीलिया heza मलेरिया typhoid जेसी बीमारियों का होना शुरु हो गया हे जो कि बहुत चिन्ताजनक हे….सड़क निर्माण कंपनी का ध्यान खाली गिट्टी बेचने में हे…इनके उदासीन रवैया से प्रशासन भी मौन हे…..दिनाँक 20 / 6 / 24 तक ठेकेदार कार्य को नहीं सुधारते हे तो उनके विरुद्ध FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर पुनः आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी..जिसकी पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार व प्रशासन की होगी….”