धरमजयगढ़ पुलिस ने चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचने किया जागरूक.
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर पुलिस अधिकारी व जवान गांवों तथा हाट-बाजार जाकर चलित थाना लगाया जा रहा है, जहां समस्याएं सुनी जा रही है, साथ ही अपराधों की रोकथाम व कमी लाने लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।इसी क्रम में आज थाना धरमजयगढ़ के पुलिस अधिकारियों ने बाजारडांड धरमजयगढ़ में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की शिकायत व समस्याएं सुनी।
शिकायतों के शीघ्र निराकरण करने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को उठाईगिरी की जानकारी देकर संपत्ति की देखभाल करने सचेत किया गया और जागरूकता पर्ची का वितरण किये ।
पुलिसकर्मियों ने मौजूद लोगों को महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारी, गुड टच बैड टच, महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप, साइबर अपराध जैसे आनलाइन ठगी व धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को आवश्यक जानकारी देकर दुघटनाओं से बचने यातायात नियमों का पालन करने कहा गया तथा पुलिस सहायता के लिए डॉयल 112, पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 9479193299 की जानकारी दी गई ।
इस दौरान थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित तिवारी, सहायक उप निरीक्षक डेविड टोप्पो, गंगाराम भगत, महिला प्रधान आरक्षक उषारानी तिर्की व हमराह स्टाफ मौजूद थे ।