धरमजयगढ़ और खरसिया विधायक ने छाल चौक पर ग्रामीणों के साथ मिलकर किया चक्काजाम..सड़क निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर हल्लाबोल..
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
देखें वीडियो
धरमजयगढ़ । खरसिया,धरमजयगढ़ और पत्थलगांव मुख्य सड़क निर्माण कार्य में हो रहे विलंब को लेकर बुधवार को धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया और खरसिया विधायक तथा पूर्व मंत्री उमेश पटेल स्थानीय व्यापारियों,ग्रामीणों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ छाल चौक पर चक्काजाम और आर्थिक नाकेबंदी कर बैठे
इस दौरान कांग्रेस के दोनों विधायकों ने छत्तीसगढ़ की वर्तमान भाजपा की सरकार को जमकर कोसा तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते हुए जमकर फटकार भी लगाया.आंदोलन में शामिल खरसिया विद्यायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार के कर्मचारी और विभागीय अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाना चाहिए वरना आने वाले दिनों में यह आंदोलन बड़ा रूप ले लेगा
उन्होंने कहा कि रोड की हालत इतनी खराब है कि लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां हो रही है। पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि पत्थलगांव से धरमजयगढ़ तक तो रोड बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन धरमजयगढ़ से खरसिया तक रोड निर्माण में कई तरह की समस्या बताकर काम को रोक दिया गया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि निर्माण में सिर्फ इसलिए लेटलतिफी की जा रही है। क्योंकि धरमजयगढ़ व खरसिया में कांग्रेस के विधायक हैं।
वहीं धरमजयगढ़ के कांग्रेस विधायक लालजीत राठिया ने कहा कि कांग्रेस शासन में 192 करोड़ की लागत से बनने वाली चोढ़ा से लेकर पत्थगांव से पहले तक की सड़क स्वीकृति कांग्रेस शासन में हुई थी, लेकिन काम की धीमी गति के कारण अब तक रोड का निर्माण पूरा नहीं किया जा सका है। ठेकेदार को दस दिन में काम शुरू करने के लिए कहा गया है।इसके अलावा आंदोलन कर रहे ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष ऋतुराज ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में विभाग के अधिकारियों की लापरवाह हो गए है जिसका फायदा ठेकेदार द्वारा उठाया जा रहा है।और जानबूझकर खरसिया से धरमजयगढ़ तक की सड़क के निर्माण कार्य में विलंब किया जा रहा है।।