गौ विज्ञान परीक्षा संचालन द्वारा हुआ विमोचन
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
गौ विज्ञान परीक्षा संचालन समिति धरमजयगढ़ ने आज जिला शिक्षा प्रशिक्षण प्राचार्य श्री अनिल पैंकरा जी, महाविद्यालय प्राचार्य श्री शशिभूषण लकड़ा जी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री रविशंकर सारथी जी, खंड प्रमुख सिँह जी घरघोड़ा,से मिलकर विमोचन किया गया (11 दिसंबर गीता जयंती को तीन श्रेणी में होगी परीक्षा)
धराजयगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति रायपुर द्वारा राज्य सस्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा- 2024 का आयोजन 11 दिसंबर 2024 बुधवार “गीता जयंती” के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय में आयोजित की जावेगी। , गौ विज्ञान परीक्षा का उद्देश्य, परीक्षा की श्रेणी अ कक्षा 6 से 8 वीं, श्रेणी ब कक्षा 9 से 12वीं, श्रेणी स महाविद्यालय स्तर की होगी। पंजीयन शुल्क क्रमशः ₹50, ₹70 एवं ₹100 रखी गई है।
पंजीकृत छात्रों को गौ विज्ञान परीक्षा की पुस्तिका प्रदाय की जावेगी। प्रथम चरण की गौ विज्ञान परीक्षा 11 दिसंबर 2024 बुधवार ‘गीता जयंती’ को होगी। 100 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत होने पर विद्यालय परीक्षा केंद्र बनेंगे। संस्था के प्राचार्य /प्रधान पाठक केंद्राध्यक्ष होंगे।
परीक्षा परिणाम 16 दिसंबर तक जारी की जाएगी। द्वितीय चरण की गौ विज्ञान परीक्षा जिला स्तर पर 18 दिसंबर से 5 जनवरी के मध्य आयोजित की जाएगी।गौ विज्ञान परीक्षा 2024 राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51000 रु द्वितीय पुरस्कार 31000 रुपए , तृतीय पुरस्कार 21000 रुपए नगद एवं गौ उत्पाद किट प्रदान की जावेगी।
जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय पुरस्कार 3100 रु, तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए नगद एवं गौ उत्पाद किट प्रदान की जावेगी। संतोष सिंह खंड प्रमुख घरघोड़ा , ललित कुमार राठिया खंड प्रमुख धरमजगढ़, सुदामा राठिया सह खंड प्रमुख धरम जयगढ़ , और यहाँ के आदर्श ग्राम भारती के प्राचार्य अजय सिंह के सम्मुख विमोचन किया गया।