बच्चों की अच्छी शिक्षा में पालक एवं शिक्षकों में संवाद जरूरी- डिगेश पटेल SDM
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़। दुर्गापुर संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ डिगेश पटेल उपस्थित रहे। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद शिक्षकों द्वारा अतिथियों एवं पालकों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
संकुल समन्यवक आशीष अग्रवाल द्वारा मेगा पीटीएम के उद्देश्य के बारे बताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम पटेल ने कहा कि बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए पालकों एवं शिक्षकों में संवाद होना बहुत जरूरी है। शासकीय स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति शिक्षक के लिए जरूरी अहर्ताओं को पूरा करने के बाद होती है।
वहीं शासन द्वारा शासकीय स्कूलों में अनेक तरह की योजना संचालित की जा रही है। जिसका लाभ भी बच्चों को मिलता है। बैठक में भाजपा नेता भरतलाल साहू ने कहा कि इस तरह की बैठक सरकार की शिक्षा के प्रति अच्छी सोच को दर्शाता है। शिक्षक एवं पालकों के बीच चर्चा होने से बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है।
सेवानिवृत शिक्षक नीलांबर साव ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई पालक ही अपने बच्चों को स्कूल भेजने में लापरवाही बरतते हैं। यदि पालक जिम्मेदारी से बच्चे को स्कूल भेजे तो वह जरूर कुछ न कुछ सीखेगा। बैठक को नीलमणि पटेल, कृष्णपद भक्त, गौतम भडाली, माधव पटेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के पदाधिकारी, शिक्षक एवं पालकगण उपस्थित रहे।