CM विष्णुदेव है ने ली कलेक्टर – एसपी की बैठक..कड़े तेवर के साथ दिए शख्त निर्देश..कानून व्यवस्था का राज….पढ़े पूरी खबर
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रदेश के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) की बैठक ली। मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के मध्यम से हुई इस बैठक में सीएम साय ने कानून-व्यवस्था को लेकर कड़े तेवर दिखाए। सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि प्रदेश की जनता को महसूस होना चाहिए कि यहां कानून का राज है।
लोगों को कानून-व्यवस्था का राज दिखना चाहिए।मंत्रालय में हुई इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित सरकार के आला अफसर मौजूद थे। बैठक में साय ने कानून-व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश। सीएम ने जुआ-सट्टा, अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने राजस्व मामलों के निराकरण की देरी पर भी सख्ती दिखाई। साय ने कहा कि राजस्व प्रकरण निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘राज्य में कहीं से भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। राजस्व से जुड़े सभी काम तत्काल होने चाहिए।