CM विष्णुदेव साय ने ली उच्चस्तरीय बैठक, नक्सलियों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने के दिए सख्त निर्देश
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायपुर | प्रदेश में हो रही नक्सली घटनाओं पर निरंकुश करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने आज उच्चस्तरी बैठक ली. इस बैठक में सीएम साय ने अधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने और खुफिया विभाग को एक्टिव करने के सख्त निर्देश दिए है.इस बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी समेत पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी उपस्थित थे. नक्सल समस्या पर लगाम कसने के साथ ही शहीदों के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि अभी लगातार नक्सली वारदात सामने आ रहे है। सरकार बदली है तो उनमें बौखलाहट है।इस तरीके के कायराना हरकत नक्सली कर रहे हैं। इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आज हमने आकस्मिक बैठक की। इसमें मुख्य सचिव और डीजीपी समेत कई बड़े अधिकारी उपस्थित थे, उनको सख्त निर्देश दिया गया है कि सरकार बदली है तो नक्सलियों के साथ लड़ाई में भी सख्ती दिखना चाहिए।