बेलगाम होकर प्लांट से फ्लाइऐश लेकर आ रहे वाहनो से उड़ रहा राख का गुबार.आम नागरिक हो रहे परेशान
कंपनियों से निकलने वाली फ्लाई ऐश की ट्रांसपोर्टिंग के लिए उपयोग में लाये जा रहे हाईवा वाहनों से सड़कों पर फ्लाई ऐश का गुबार उड़ रहा है, जिससे धरमजयगढ़ नगर और क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं शिकायतों के बावजूद इस समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा।
लापरवाह वाहन मालिक और चालकों पर कार्रवाई की बात तो दूर नजरें उठाने की हिमाकत भी अधिकारी नही कर पा रहे हैं। ऐसे में संबंधित ट्रांसपोर्टर बिना किसी की परवाह किए लोगो को परेशानियां देने में लगे है.यहां बताना होगा कि फ्लाई ऐश ढोने वाली गाड़ियों की रफ्तार सड़क पर दोगुनी हो जाती है, ड्राइवर ठीक से तिरपाल ढंकना भी उचित नहीं समझते हैं.जिससे नगर और क्षेत्रवासियो सहित राहगीरों को फ्लाई ऐश का स्वाद मजबूरी में चखना पड़ रहा है.
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
देखें वीडियो :
धरमजयगढ़ । बेलगाम होकर सड़को पर फ्लाईश लेकर दौड़ रही तेज रफ्तार वाहन जहां एक तरफ दुर्घटनाओं को लगातार अंजाम दे रही है वही अब इसके डस्ट से आम नागरिक परेशान होने लगे है और इस विषय को लेकर अब नगर के लोगो में काफी नाराजगी देखी जा रही है.जिसे लेकर भाजपा के महामंत्री शिशुपाल गुप्ता ने उक्त वाहनों के नगर प्रवेश पर बंद कराने की मांग की है.
आपको दे की क्षेत्र में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसमे कंपनियों के फ्लाईस का उपयोग किया जा रहा है और धरमजयगढ़ नगर से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन फ्लाईएश लेकर गुजर रही है.जिससे पूरे नगर में वाहनों से उड़ रहे फ्लाई ऐश के डस्ट लोगो के लिए मुसीबत बना हुआ है जिसे लेकर अब जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है.