चैत्र नवरात्र मेला अंबेटिकरा एसडीएम ने ली अधिकारियों और समिति सदस्यों की बैठक
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
इक्कीस सौ ज्योत जलाने का रखा गया लक्ष्य
धरमजयगढ़। शासकीय मंदिर समिति धरमजयगढ़ द्वारा संचालित मंदिर अंबेटिकरा में आगामी चैत्र नवरात्र मेला की तैयारी के लिए एसडीएम दिगेश पटेल ने जनपद सभा कक्ष में अधिकारियों कर्मचारियों एवम समिति सदस्यों की एक आवश्यक बैठक ली।बैठक में सभी विभागों एवम समिति को जवाबदारियां सौंपी गई। मुख्य मंदिर,मूर्ति एवम मुख्य प्रवेश द्वार की पुताई पेंटिंग सहित सड़क मरम्मत की जवाबदारी लोक निर्माण विभाग को दिया गया है।मुख्यनगर पालिका अधिकारी धरमजयगढ़ को प्रतिदिन मंदिर परिसर की साफ सफाई,स्वच्छता,पेयजल प्रतिदिन दो टैंकर पानी की व्यवस्था,स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जवाबदारी दी गई है।
ग्राम पंचायत शाहपुर को अपने प्रवेश द्वार की रंगाई पुताई एवम सड़क के दोनो तरफ झाड़ियों की सफाई, अमलीटिकरा पंचायत को भी सड़क मरम्मत में पीडब्लूडी विभाग को सहयोग करने कहा गया है।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पानी पाउच एवम पानी बॉटल आपूर्ति एवम सभी हैंडपंपों को दुरुस्त करने का निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने दिया है।पुलिस को पहली दिन से नवरात्र मेला तक माता के श्रृंगार की रखवाली के लिए एक चार का गार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।साथ ही अन्य दिनों में दर्शनार्थियों को शांति पूर्वक दर्शन हेतु कोटवार एवम महिला पुलिस का मांग किया गया है।कोषालय अधिकारी को समय पर जेवर निकालने और जमा करने का निर्देश दिया गया है।मनोकामना ज्योति कलश अधिक से अधिक संख्या में स्थापना करवाने पर विचार किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया की सभी हिंदू धर्म मानने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को ज्योत जलाने प्रेरित करना है।ज्योत कलश इस वर्ष इक्कीस सौ प्रज्जवलित कराने का लक्ष रखा गया है।इसके लिए सभी पटवारियों,सचिवों और मैदानी कर्मचारियों को भी ज्योति कलश रशीद बुक देने का निर्णय लिया गया है।बैठक में समिति के सदस्य आशीष विश्वास ने एसडीएम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप के प्रयास से मंदिर के जमीन का सीमांकन हो सका। शासकीय मंदिर के नाम से खेती जमीनों को भी नीलामी नही करने का सुझाव दिया गया जिस पर सहमति बनी। सदस्य हरिचरण अग्रवाल ने मंदिर में एक घंटा विशेष पूजा का सुझाव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।समिति के सचिव टीकाराम पटेल ने बताया कि अंबेटिकरा पहला प्रवेश द्वार से भंवरखोल चौक तक सड़क चौड़ीकरण,मंदिर के पूरी सीमा का अहाता निर्माण,मांड नदी में एनीकेट निर्माण हेतु मुख्यमंत्री को आवेदन दिया गया था जिस पर तेजी से कार्यवाही जारी है।बैठक में नीलमणि पटेल,गोविंद साव,माधोराम पटेल, भरत साहू,सरपंच शाहपुर नवधाराम दूधिया,गोपाल राठिया, शतीस जेठवानी, शिव कुमार राठिया,रमेश चैनानी सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।