CGPSC में CBI जांच पर अमरजीत भगत का बयान, बोले-जिसने गलत किया उसे डरने की जरूरत…पढ़े पूरी खबर
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानि सीजीपीएससी में गड़बड़ी के मामले को लेकर अब प्रदेश सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच के निर्देश दे दिए हैं। इसे लेकर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है।
अमरजीत भगत का कहना है कि सीजीपीएससी की परीक्षा को लेकर इसमें गड़बड़ी का मुद्दा जमकर बनाया गया और विधानसभा में भी प्रश्न उठाए गए ऐसे में इस मामले की सीबीआई जांच जल्द से जल्द कराई जानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।अमरजीत भगत ने यह भी कहा कि जांच से पता चल जाएगा कि इसे सिर्फ मुद्दा बनाया गया था या इसमें कोई सच्चाई भी है। जांच को लेकर अमरजीत भगत ने यह भी कहा कि यदि किसी ने इसमें गड़बड़ी की होगी तो उन्हें डरने की आवश्यकता है, बाकी किसी को इस जांच से कोई डर नहीं है। बता दें कि बीते दिन हुई कैबिनेट बैठक में सीजीपीएससी की परीक्षा में अनियमितता की शिकायतों पर सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में यह बात भी शामिल की थी कि दोषियों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसे भी मोदी की गांरटी के रूप में पेश किया था क्योंकि प्रदेश में ज्यादातर अभ्यर्थी इस परीक्षा के परिणामों से खुश नहीं थे। पीएससी में गड़बड़ी के मामले को ओपी चौधरी ने पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर निशाना साधा था।