BREKING : लैलूंगा नगर के भीतर घुसा जंगली हाथी.नगर में हड़कंप. वन विभाग ने निकाला शहर से बाहर..देखें वीडियो
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क रायगढ़
देखें वीडियो
लैलूंगा/आज शाम लैलूंगा में एक हाथी घुस आया। जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग टीम ने हाथी को शहर से बाहर जंगल की ओर सुरक्षित निकाला लिया है। हाथी के शहर में आने के दौरान किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है। वन अमले के द्वारा हाथी के मूवमेंट को ट्रैक किया जा रहा है। हाथी पाकरगांव की ओर निकला है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीओ फॉरेस्ट एम एल सिदार ने बताया कि एक नर हाथी देर शाम लैलूंगा शहर में पहुंचा। जिसे सुरक्षित निकाल लिया गया है। हाथी अब पाकरगांव से रूदुकेला की ओर आगे बढ़ा है। वन विभाग की ओर से एक रेंजर और दो डिप्टी रेंजर, 3 हाथी ट्रैकर सहित 15 वन कर्मियों की टीम हाथी के मूवमेंट को ट्रैक करते हुए साथ चल रही है। इस दौरान किसी भी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है।