
BREKING NEWS : मामूली विवाद में लाठी डंडे से मारकर पति ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट..दादा दादी को भी किया जख्मी..

हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

धरमजयगढ़ । खूनी खेल खेलने का एक मामला धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र से सामने आया है जहां एक युवक ने शराब के नशे में लाठी डंडे और करछुल से मार मार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया

इतना ही नहीं बीच बचाव कर रहे अपने बुजुर्ग दादा दादी को भी उसने लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक जंगल की तरफ फरार हो गया है

उक्त वाक्या धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम नकना डूमरपारा का है जहां बुधवार की शाम राकेश बिरहोर पिता महेश राम उम्र तकरीबन 20 वर्ष शराब के नशे में धुत्त था और मामूली विवाद के दौरान आरोपी युवक ने अपनी पत्नी गीता बाई को लाठी डंडे और खाना बनाने वाले करछुल से ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं घटना के दौरान मारपीट को लेकर मना कर रहे अपने बुजुर्ग दादा दादी पर भी आरोपी युवक ने लाठी डंडे से प्रहार कर दिया जिसमे बुजुर्ग दंपति भी बुरी तरह जख्मी हुए है जिनका इलाज धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में चल रहा है

घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के परिजनों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जंगल की तरफ भाग गया फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस मृतिका के शव का पीएम कराकर आगे की जांच कार्यवाही में जुटी हुई है।।




