BREKING : ओम माथुर हुए दिल्ली रवाना, जल्द होगी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री नाम की घोषणा
हल्लाबोल 24.कॉम जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
रायपुर। सोमवार को प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, सह चुनाव प्रभारी मनसुख मांडवीया, सह प्रदेश प्रभारी नीतिन नबीन दिल्ली के लिए रवाना हो गए। छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन होगा यह हाई कमान तय करेगा। दिल्ली में बैठक के बाद पर्यवेक्षक की घोषणा होगी। पर्यवेक्षक रायपुर आएंगे और दो से तीन दिन के भीतर रायपुर में विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में CM का नाम तय कर लिया जाएगा। इससे पहले रायपुर में सोमवार को प्रदेश के सभी विधायकों का एक स्वागत कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी आयोजित कर रही थी।लेकिन आखिरी वक्त पर मामला टल गया।
अचानक बड़े-बड़े नेता दिल्ली गए। उन्हें छोड़ने के लिए अध्यक्ष अरुण साव, लता उसेंडी, सरोज पांडे और रामविचार नेताम जैसे नेता एयरपोर्ट गए थे। दोपहर तक प्रदेश कार्यालय में नेतृत्व की बैठक चली। प्रदेश भर से भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता रायपुर आये। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मिठाइयां बांटने, फूल-मालाएं सजाने और जिंदाबाद के नारे लगाने का माहौल बना रहा। चूंकि नेता एसयूवी में पहुंचे, इसलिए अंदर कारों की लंबी कतार लग गई।प्रदेश भर से विजयी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों से मीडिया ने लगातार तरह-तरह के सवाल पूछे। रायगढ़ से विधायक ओपी चौधरी जब रायपुर पहुंचे तो उन्हें मीडिया ने घेर लिया. सवाल सुनते ही ओपी को गुस्सा आ गया. सवाल था क्या आप होंगे सीएम का चेहरा? यह सुनकर चौधरी ने कहा, ‘मीडिया ऐसी बातों को बेवजह तूल दे रहा है और ऐसे कयास नहीं लगाए जाने चाहिए।’ उन्होंने मीडिया को भी इस तरह की बातें न करने की हिदायत दी. एक अवसर ऐसा भी आया जब वह एक सरकारी भवन की सबसे ऊपरी मंजिल पर पहुंच गए और मीडिया से बात करने से बचते रहे। शीर्ष पर उन्हें ओम माथुर और मनसुख मंडाविया से मिलना था. बीजेपी कार्यकर्ता किसी तरह चौधरी को मीडिया से बचाकर ले गए।