धरमजयगढ़ । जंगली हाथियों का विशाल समूह आज रायगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित क्रोंधा जंगल के समीप देखा गया आपको बता दे धरमजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों भरी तादाद में जंगली हाथियों का दल विचार कर रहा है जिसे लेकर वन विभाग को टीम अलर्ट मोड़ पर है तथा ग्रामीणों और हाथियों ले सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है उक्त जानकारी देते हुए वन विभाग ले टीम ने बताया कि हाँथियों का दल सोमवार की शाम रायगढ़ मुख्य मार्ग को क्रोधा चौक के आगे से पार किये हैँ जो दर्रीडीही,खलबोरा,या आमापाली , की ओर आगे बढ़ सकते हैँ ।।