धरमजयगढ़ । बीते दिनों धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र से एक युवक के लापता होने की खबर वायरल होने के बाद उसकी कई दिनों पुरानी लाश बरामद हुई है वहीं लापता युवक के शव को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल पीएम के लिए लाया गया है
जहां आगे की कार्यवाही जारी है.आपको बता दे की 29 मई को विवाह समारोह में शामिल होने के बाद चिकटवानी निवासी थेकेलेस एक्का पिता स्व जूनस एक्का एकाएक लापता हो गया था जिसके बाद परिजनों के द्वारा जानकारी देने पर हल्लाबोल 24.कॉम ने लापता युवक की खबर शुक्रवार को देर रात सोशल मीडिया में वायरल करने के बाद
शनिवार को कुकरीखोर्रो के जंगल में स्थित खेत में उसकी लाश ग्रामीणों ने देखी जिसके बाद मृतक की पहचान होने के बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई जहां आगे की कार्यवाही।।