Homeब्रेकिन न्यूजBREKING UPDATE : धरमजयगढ़ कालोनी निवासी नवयुवक की पानी डूबकर हुई मौत.मृतक का शव डायल 112 से लाया गया धरमजयगढ़ के अस्पताल..परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
BREKING UPDATE : धरमजयगढ़ कालोनी निवासी नवयुवक की पानी डूबकर हुई मौत.मृतक का शव डायल 112 से लाया गया धरमजयगढ़ के अस्पताल..परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
धरमजयगढ़ । करमीटिकरा के डेम के गहरे पानी में नहाने के दौरान धरमजयगढ़ कालोनी निवासी एक नवयुवक की मौत हो गई है जिसे डायल 112 की मदद से धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया है जहां मृतक के नाते रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है
oplus_0
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर डायल 112 के कर्मचारियों और मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ने धरमजयगढ़ कालोनी निवासी आयुष पिता जगदीश बैरागी अपने दो दोस्तो के साथ करमी टिकरा की तरफ घूमने गए हुए थे इसी दौरान डेम में नहाने लगे नहाने के दौरान गहरे पानी में उतरने और तैरना नहीं जानने की वजह से आयुष की मौत हो गई
oplus_0
जिसके बाद इसकी सूचना कोरबा जिले के पुलिस के एमरजेंसी वाहन डायल 112 को दी गई तत्पश्चात डायल 112 के कर्मचारी घठना स्थल पर पहुंचे और मृतक का शव निकालने के उसे धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया है जहां आगे की कार्यवाही जारी है.मृतक के परिजनों ने बताया कि दोपहर तकरीबन एक बजे सभी साथी घर से घूमने जाने के नाम पर निकले थे.वही इस हृदय विदारक घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।।