Homeब्रेकिन न्यूजBREKING NEWS : शराब पीकर आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिरे.एडिशनल SP रुककर घायल को भिजवाए अस्पताल.धरमजयगढ़ थानक्षेत्र की घटना..आगे पढ़े
BREKING NEWS : शराब पीकर आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिरे.एडिशनल SP रुककर घायल को भिजवाए अस्पताल.धरमजयगढ़ थानक्षेत्र की घटना..आगे पढ़े
धरमजयगढ़ । एक बड़ी खबर इस वक्त धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के आमापाली से आ रही है.जहां शराब के नशे में धुत्त होकर बाइक चलाकर आ रहे दो युवक अनियंत्रित होकर गिरे जिसमे बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया और ठीक इसी वक्त रायगढ़ जिले के एडिशनल एसपी आकाश मरकाम धरमजयगढ़ थाने के दौरे पर आ रहे थे जो दुर्घटना स्थल पर अपनी वाहन रुकवाकर घायल का हालचाल जाने और डायल 112 की मदद से घायल को अस्पताल भिजवाने तक घटना स्थल पर रुके रहे।
आपको बता दे दुर्घटना में घायल युवक का नाम मोरया बताया जा रहा है जो ट्रक चालक का काम करता है और अपने हेल्फर विजय सारथी के साथ आज किसी काम से धरमजयगढ़ आ रहे थे दोनो निवासी रायगढ़ कलमी टिकरा के बताए जा रहे है.
दुर्घटना के बाद डायल 112 को इसकी सूचना बायसी निवासी बूटिया सतनामी के द्वारा दी गई जिसके बाद पुलिस की एमरजेंसी वाहन डायल 112 के आरक्षक अनूप जोनशन केरकेट्टा और चालक अमित भगत मौके पर पहुंचे तब तक जिले के एडिशनल एसपी आकाश मरकाम घायल के पास रुके रहे और जब डायल 112 की वाहन मौके पर पहुंची तो घायल को धरमजयगढ़ के अस्पताल भिजवाए जहां उसका उपचार किया जा रहा है।।