
BREKING NEWS : धरमजयगढ़ अपेक्स बैंक मैनेजर को शो-काज नोटिस..जाने पूरा मामला

हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

एपेक्स कंप्यूटराइजेशन कार्य में लापरवाही, विधि विरुद्ध ऋण बांटने का मामला भी पकड़ा गया
रायगढ़, 4 जुलाई। केंद्र सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में डिजिटाइजेशन को पूरी तरह से लागू करने का आदेश दिया है। पूरे देश की सहकारी समितियों पैक्स कंप्यूटराइजेशन के जरिए नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है, लेकिन इस काम में अपेक्स बैंक के धरमजयगढ़ ब्रांच मैनेजर द्वारा लापरवाही की जा रही है। इसलिए मैनेजर को शोकाज नोटिस दिया गया है। साथ ही एमडी को भी इसकी जानकारी दी गई है।किसी भी तरह से इस साल खरीफ सीजन की फसल खरीदी के समय तक सहकारी समितियों को तकनीकी रूप से तैयार करना है।

पीपीपीपी पहले समितियों में धान खरीदी हो या केसीसी लोन वितरण, इसकी डाटा एंट्री बाद में की जाती थी। इसके अलावा किसानों के लिए अन्य योजनाओं को भी समिति के जरिए ही लागू किया जाता है। अब कोई भी काम हो, उसी समय सॉफ्टवेयर में दर्ज किया जाएगा। अपेक्स बैंक के पास सभी समितियों का पूरा डाटा होता है। इसलिए पैक्स कंप्यूटराइजेशन में समितियों में एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग का काम पूरा करते हुए गो लाइव किया जाना है। अपेक्स बैंक की धरमजयगढ़ ब्रांच में विंसेंट तिग्गा मैनेजर हैं। इतने जरूरी अभियान में भी विंसेंट तिग्गा लापरवाही कर रहे हैं।धरमजयगढ़ ब्रांच के अधीन आने वाली समितियों का ईआरपी प्रविष्टि का काम पूरा नहीं हो पाया है। इसलिए संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर ने विंसेंट तिग्गा को शो-काज नोटिस भेजा है। छग सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 53(ख)(4) (1) के अंतर्गत कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए 21 जून को उपस्थित होकर जवाब देने का नोटिस दिया गया था, लेकिन ब्रांच मैनेजर ने न तो कोई जवाब दिया और न खुद उपस्थित हुए। इस बारे में प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक को भी जानकारी दी गई है। ब्रांच मैनेजर की लापरवाही की वजह से काम पिछड़ रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब कार्रवाई होने वाली है।फर्जी लोन के कई मामले पकड़ेधरमजयगढ़ अपेक्स बैंक ब्रांच से कई समितियों में प्रबंधकों की सांठगांठ से फर्जी केसीसी लोन निकाले गए थे। इसकी राशि भी बैंक से किसान के बजाय किसी और ने आहरित की है। जांच में ऐसे कई मामले पकड़े गए हैं जिसमें ब्रांच मैनेजर की संलिप्तता बताई जा रही है। इसे छिपाने के लिए अब दूसरे एकाउंट से राशि का समायोजन कराया जा रहा है।
देश दुनिया की तरोताजा खबरों के लिए बने रहे हल्लाबोल 24.कॉम के साथ




