BREKING NEW : डोंगाघाट के पास हुई भीषण दुर्घटना.मेला देखकर वापस लौट रहे तीन बाइक सवार युवक DBL कंपनी की वाहन से टकराए.दो युवक गंभीर रूप से घायल.
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । एक बड़ी खबर इस वक्त धरमजयगढ़ के कापु रोड में स्थित डोंगाघाट से सामने आ रही है जहां मेला देखकर वापस लौट रहे तीन युवक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन से टकरा गए वहीं दुर्घटना इतनी जोरदार थी की दो युवक बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनमे इलाज के लिए धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया है
आपको बता दे बंशी पिता मंशा राम राठिया,छबिलाल पिता फूलसिंह राठिया और मानबोध पिता स्व मदन राठिया तीनो निवासी कोटलार मंगलवार को शाम हनुमान जयंती के अवसर पर खम्हार में आयोजित मेले में गए हुए थे और आज सुबह तारीबान साढ़े दस बजे के आसपास जब वापस आ रहे थे
तभी तीनो धरमजयगढ़ के कापु रोड में स्थित शराब भट्टी के पास रुके और शराब का सेवन किए शराब पीने के बाद तीनो युवक अपने घर के लिए निकले थे और जैसे ही डोंगा घाट के पास पहुंचे हुए थे
तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार डीबीएल कंपनी की वाहन से टकरा गए.दुर्घटना इतनी भयंकर थी की इस दौरान दो युवक बुरी तरह घायल हो गए है.वहीं घायल युवकों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।।