चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा चुनाव की विजेता और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया। इसे लेकर कंगना ने शिकायत दर्ज कराई है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद को दिल्ली आना था और वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थे। इसी बीच एक महिला सिपाही ने कंगना को थप्पड़ मार दिया।बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वह फ्लाइट में चढ़ने वाली थीं तो एलसीटी कुलविंदर कौर (चंडीगढ़ एयरपोर्ट सीआईएसएफ यूनिट) ने उन्हें थप्पड़ मारा। बाद में कंगना के साथ यात्रा कर रहे व्यक्ति ने भी उस महिला जवान को मारने की भी कोशिश की जिसके बाद आरोपी सीआईएसएफ कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया।