
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत

हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

मुख्य मार्ग से सटाकर किया गया अतिक्रमण बना हादसे का कारण।
धरमजयगढ़ :- रायगढ़ जिले के छाल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बोजिया इंडियन गैस एजेंसी के सामने घरघोड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही मौके पर पहुंचकर छाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु डायल 112 की मदद से उप स्वास्थ्य केंद्र छाल भेजा गया ।आपको बता दें मृतक मूरित कर्ष जो कि गोढ़ी (कोरबा) का निवासी था जो एस ई सी एल रीजनल स्टोर में पदस्थ था ।

मृतक ग्राम बोजिया में ही किराये के मकान में रहता था बुधवार की शाम लगभग 4 बजे घर से बाजार के लिए निकला था जैसे ही मेन रोड पर बाइक चढ़ा उसी वक्त घरघोडा की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाहन क्रमांक सीजी 14 डी 0761 की चपेट में आ गया जिससे तत्काल मौके पर ही मौत हो गई । घटना होते ही ट्रक चालक छाल थाना जाकर वाहन को खड़ा कर दिया।नवापारा से घरघोड़ा मार्ग में बोजिया के पास मार्ग से सटाकर जय श्री श्याम कृषि केंद्र संचालित है

जो की मार्ग को अतिक्रमण करके संचालित किया गया है वही बगल में दुकान एवं मकान है जो कि मेन रोड से एकदम सटा हुआ है जिससे हादसा के वक्त मार्ग किनारे जगह नही होने से दुर्घटना का मुख्य कारण बना, जो कि लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों का कहना है कि अगर अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहेगी क्योंकि बस्ती की ओर से आने वाले राहगीरों को मेन रोड में आ रही गाडियां दिखाई नहीं देती ।




