गौवंश तस्करी का बड़ा खुलासा.. 95 गायों को ओड़िशा ले जा रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा..विधायक ने की सराहना
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज़ न्यूज नेटवर्क
केशकाल में अवैध गोवंश तस्करी को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के अनुरूप कोंडागांव एसपी वाय अक्षय कुमार के निर्देशानुसार प्रत्येक थाना व चौकी में पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। गोवंश तस्करी के विरुद्ध कोंडागांव पुलिस ने लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही है। पहले विश्रामपुरी पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं इस बार बाँसकोट पुलिस ने लगभग 90-95 गाय बैल लेकर बालोद से ओड़िसा जा रहे 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
ये है पूरा मामला
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों तस्कर नवरंगपुर (ओड़िसा) के निवासी हैं। जो कि बालोद जिले के करहीबदर से 90-95 की संख्या में गौवंश खरीद कर पैदल ही रायघर (ओड़िसा) लेकर जा रहे थे। लगभग 60 किलोमीटर पैदल चलते हुए शनिवार सुबह बाँसकोट चौकी अंतर्गत ग्राम मारंगपुरी के समीप ग्रामीणों ने उन्हें रोका और बाँसकोट पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवको को गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ किया। जिसमें तस्करों ने गौवंश को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने से सम्बंधित किसी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं। हालांकि सम्पूर्ण कार्यवाही के सम्बंध में बाँसकोट पुलिस की ओर से अभी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नही मिली है। अब देखना होगा कि बाँसकोट पुलिस सम्पूर्ण मामले में क्या कार्यवाही करती है।
विधायक ने की पुलिस की सराहना
इस सम्बंध में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने विश्रामपुरी व बाँसकोट पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गोवंश तस्करी को रोकने के लिए नए कानून बनाए हैं। ( Kondagaon News ) जिसके परिपालन में हमारे विधानसभा में लगातार दो कार्यवाही हुई है। गौवंश संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। आने वाले दिनों में गोवंश की तस्करी पर पूर्णतः अंकुश लगाया जाएगा। साथ ही सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों के सम्बंध में भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
देश दुनिया की तरोताजा खबरों के लिए बने रहे हल्लाबोल 24.कॉम के साथ