देखें वीडियो : पोस्टर उतरवाने पहुंची प्रशासन की टीम
धरमजयगढ़। मतगणना के पूर्व धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में लगे सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया की जीत के पोस्टर निकलवाने देर रात 12 बजे प्रशासन की टीम पहुंची और भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए पोस्टर निकलवाया
oplus_0
इस दौरान प्रशासन की टीम ने बताया कि शिकायत के बाद यह कार्यवाही की जा रही है.आपको बता दे की लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के एक दिन पूर्व ही भाजपा के समर्थको द्वारा सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया की जीत के पोस्टर धरमजयगढ़ के चौकों पर लगा दिए गए थे
oplus_0
जिसके बाद इसकी जानकारी संभवत विपक्षी पार्टी के लोगो द्वारा ऊपरी स्तर पर की गई तो जिला मुख्यालय से कार्यवाही के आदेश पर स्थानीय प्रशासन की टीम देर रात 12 बजे पहुंची और भाजपा समर्थकों को तलब कर पोस्टर उतरवाने का निर्देश दिया.
oplus_0
मतगणना के कुछ घंटे पूर्व ही चली गई इस राजनीति की चाल से भाजपा समर्थक भी अचंभित हो गए और प्रशासन की इस कार्यवाही में उनकी मदद करने में जुटे ।।