Homeब्रेकिन न्यूजबड़ी खबर : पति द्वारा दिया गया किस्ती का पैसा पत्नी ने किया खर्च.और जवाब नही दे पाने के बाद विवाद बढ़ा तो पत्नी पी गई जहर.. बायसी गांव की घटना…पढ़े पूरी खबर..
बड़ी खबर : पति द्वारा दिया गया किस्ती का पैसा पत्नी ने किया खर्च.और जवाब नही दे पाने के बाद विवाद बढ़ा तो पत्नी पी गई जहर.. बायसी गांव की घटना…पढ़े पूरी खबर..
धरमजयगढ़ । किस्ती पटाने के लिए पति ने अपनी पत्नी को पैसे दिए जिसे पत्नी के द्वारा खर्च कर दिया गया वहीं जब किस्ती पटाने की बारी आई और पति ने अपनी पत्नी से पैसे मांगे तो पत्नी ने पैसे खर्च हो जाना बताया और किस काम में खर्च हुए ये नही बताया जिसके बाद दोनो पति पत्नी में विवाद उत्पन्न हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर पत्नी ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया जिसके बाद उसे धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है
oplus_0
आपको बता दे यह घटना धरमजयगढ़ के बायसी कालोनी की है जहां साधना सरकार पति प्रसाद सरकार ने विवाद के बाद कीटनाशक का सेवन कर लिया घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि किस्ती पटाने के लिए दिए गए पैसे को महिला के द्वारा खर्च करना बताया गया लेकिन किस काम में खर्च हुए इसका जवाब नही दे पाई और इसी बात को लेकर दोनो पति पत्नी के बीच विवाद बढ़ा जिसके बाद पत्नी ने कीटनाशक का सेवन कर लिया परिजनों ने यह भी बताया से इस तरह जहर पीने की घटना साधना सरकार के द्वारा पहले भी की गई है.फिलहाल महिला का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।।