बड़ी खबर : पूर्व जिला पं.सदस्य महिला सरपंच द्वारा कूटरचना कर जमीन अपने नाम कराने के मामले में पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार..महिला सरपंच सहित अन्य फरार..जाने पूरा मामला
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वर्तमान सरपंच चमेली सिदार
धरमजयगढ़ । पूर्व जिला पंचायत सदस्य वर्तमान महिला सरपंच तथा दो गवाह के द्वारा मिलकर एक मरे हुए व्यक्ति की जमीन कूटरचना से रजिस्ट्री कराने का एक मामला इन दिनों क्षेत्र में सुर्खियों में बना हुआ है वहीं फर्जी तरीके से जमीन खरीद बिक्री के इस मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने भाजपा पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिला सरपंच सहित दो अन्य लोगो को आरोपी बनाते हुए अपराध पंजीबद्ध किया है जिसमे थाना प्रभारी अमित तिवारी की टीम ने मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है वहीं मामले में पूर्व जिला पंचायत की सदस्य रही जो वर्तमान में ग्राम पंचायत की सरपंच है के साथ एक युवक फरार चल रहे है.आपको बता दे की कूटरचना कर जमीन खरीद बिक्री का यह मामला रूंवाफूल का है जहां स्व.काशीराम के नाम पर भूमिस्वामी के हक की भूमि 124/1 रकबा 3.310 हेक्टयर भूमि में से 1.200 हेक्टेयर भूमि को भाजपा नेत्री चमेली सिदार के द्वारा फर्जी काशीराम खड़ा करके रजिस्ट्री करा ली गई.जबकि काशीराम की मृत्य 2010 में ही हो चुकी है और 5/5/22 को किसी अन्य व्यक्ति को काशीराम बनाकर रजिस्ट्री ऑफिस में खड़ा किया गया और कुटरचना कर जमीन की खरीदी बिक्री कर दी गई.
कौन है चमेली सिदार
आपको बता दे इस पूरे फर्जीवाड़ा में भाजपा नेत्री चमेली सिदार का अहम रोल है और इसी के नाम से जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री की गई है.वहीं इस पूरे मामले को जानकारी जब काशीराम के पोते को हुई तो चमेली सिदार के द्वारा उसे केश ना करने का कहते हुए तरह तरह का प्रलोभन दिया गया बताया जा रहा है की चमेली सिदार पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी है.और वर्तमान में ग्राम पंचायत गेरवानी की सरपंच
मामले में अन्य आरोपी है फरार
इस पूरे मामले की जब जांच हुई और धरमजयगढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया उसके बाद से सभी आरोपी फरार हो गए वहीं धरमजयगढ़ थाना प्रभारी ने इस पूरे फर्जीवाड़ा में एक आरोपी मनमोहन पिता मेहतर राठिया निवासी सिथरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि महिला आरोपी चमेली सिदार पति भानुप्रताप पिता शौकीलाल सिदार निवासी गेरवानी और सुरेश अग्रवाल पिता दुर्गाप्रसाद अग्रवाल निवासी गेरवानी फरार बताए जा रहे है।।