बड़ी खबर : धरमजयगढ़ में नवरात्र और दशहरा पर पुलिस अलर्ट,1 लाख की भीड़ का अनुमान. संदेहियों पर रखी जाएगी तीसरी नजर
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ में नवरात्र और दशहरा के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत कर दिया है। एसडीओपी सिद्धांत तिवारी और थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर के अनुसार, इस दौरान नगर में यात्रियों और संदेहियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। “तीसरी नजर” प्रणाली को सक्रिय किया गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
धरमजयगढ़ में नवरात्र और दशहरा के पर्व की धूम शुरू हो चुकी है, जो न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि अन्य जिलों से आने वाले लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। इसी कारण से नगर में यात्रियों की आवाजाही बढ़ रही है.जिसे लेकर स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है
वहीं मंगलवार को धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी एसडीएम डिगेश पटेल थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर और तहसीलदार भोजराम डहरिया ने धरमजयगढ़ में दुर्गा समितियों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए,समिति के वालेंटियरो को आवश्यक रूप से कार्यक्रम स्थल पर रहने का निर्देश दिया इस दौरान दशहरा मैदान के दुर्गा समिति के पदाधिकारियों ने उत्सव में लगभग एक लाख की भीड़ होने का अनुमान लगाया है.जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने समिति को सीसी टीवी कैमरे लगाने को भी निर्देशित किया है ताकि किसी प्रकार की घटना दुर्घटना को रोका जा सके।।