बड़ी खबर : अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
06 चक्का अल्ट्रा वाहन में लोड 7 टन अवैध कबाड़ के साथ आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़ । कल थाना पूंजीपथरा द्वारा अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ ग्राम पाली में कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 06 चक्का वाहन में अवैध कबाड़ लोड कर ग्राम पाली की ओर जा रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी ने सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) विजय एक्का को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
एएसआई विजय एक्का ने अपने सहयोगी आरक्षकों के साथ ग्राम पाली के पास स्थित मां काली प्लांट के समीप संदिग्ध 06 चक्का अल्ट्रा वाहन (क्रमांक CG 12 AT 5791) को रोककर जांच की। जांच के दौरान वाहन में काफी मात्रा में लोहे के छड़ और कलपुर्जों के टुकड़े लदे हुए पाए गए। जब वाहन चालक अशोक कुमार अग्रवाल, पिता स्वर्गीय मुरली लाल अग्रवाल, उम्र 52 वर्ष, निवासी बांकी मोंगरा, जिला कोरबा, से कबाड़ के दस्तावेजों की मांग की गई, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और संतोषजनक जवाब देने में असमर्थ रहा। पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार अग्रवाल के कब्जे से 7 टन अवैध कबाड़ जिसकी अनुमानित कीमत 1,40,000 रुपये है, को जप्त किया। साथ ही, 06 चक्का अल्ट्रा वाहन (क्रमांक CG 12 AT 5791) को भी जप्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना पूंजीपथरा में धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस/303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का के साथ आरक्षक उमा शंकर भगत और निर्दोष लकड़ा भी शामिल थे। जिले में अवैध कबाड़ व्यापार के खिलाफ लगातार ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।