बड़ी खबर : “जयस्तंभ” चौक हुआ “जलमग्न”.सड़क ठेकेदार पर सोशल मिडिया में आक्रोश.देखें वीडियो
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
देखें वीडियो :
धरमजयगढ़ । बरसात का महीना आ गया है और सड़क निर्माण के ठेकेदार द्वारा नालिया खोद कर छोड़ दी गई है। पानी निकासी का कहीं कोई व्यवस्था वर्तमान में नहीं दिख रहा है हालात ऐसे है मानो लगातार बारिश हुई तो नाव चलाने की नौबत न आ जाए वही गंदे पानी लोगो के घरों तक न पहुंच जाए ।जिसे लेकर के स्थानीय नागरिक काफी आक्रोश है,और वृहद स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी देने की बात कर रहे है साथ ही पूर्व में ठेकेदार द्वारा दिए गए झूठे आश्ववासनो से अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है.कुछ दिनों पूर्व ही सड़क एवं नाली निर्माण के कार्य को लेकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन करते हुए इस मार्ग को जाम कर दिया था उनका कहना था कि खोदे गए नाली का निर्माण कार्य को करते हुए सड़कों का कार्य भी जल्द पूर्ण किया जाए। वही नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे भी इस बरसात में जानलेवा साबित हो सकते हैं जो नालिया बन गई है उनके ऊपर स्लैब ढका जाना अनिवार्य है ।
जो एक दुर्घटना का कारण बन सकती है वही खोदे गए गड्डे में पानी भर जाने से खतरनाक दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी। वक्त रहते आवश्यक है संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस और ध्यान आकर्षित करना चाहिए और तत्काल बरसात के पानी निकासी की व्यवस्था यहां बनवाना चाहिए। समय रहते इसे यदि ध्यान नहीं दिया गया तो यह एक विकराल समस्या बन सकती है।