बड़ी खबर : शराबी शिक्षक को पुलिस कस्टडी में आई अकल..माफी मांगने का वीडियो आया सामने..लोगो ने कहा..इसे आबकारी विभाग में अटैच करो..देखे वीडियो
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
शराबी शिक्षक माफी मांगते हुए
रायपुर/धरमजयगढ़ । बीते दिनों एक शराबी शिक्षक का स्कूल में प्रधान पाठिका के सामने शराब पीने का वीडियो सामने आया था जो काफी वायरल भी हुआ वहीं सोशल मीडिया में जब शराबी शिक्षक का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ और प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शराबी शिक्षक पर कार्यवाही की गाज गिराई तो कार्यवाही से बचने इधर उधर भागने की खबरे सामने आई लेकिन आज उसी शराबी शिक्षक का एक और वीडियो सामने आया है जिसमे वो माफी मांगता हुआ देखा जा रहा है.बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुलिस कस्टडी के दौरान की है.
शराबी शिक्षक द्वारा माफी मांगने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में सामने आया लोगो के द्वारा तरह तरह के कमेंट किए जा रहे है किसी ने लिखा की इसे शराब बिक्री करवाओ…तो किसी ने लिखा है की निलंबन की अवधि में इसे आबकारी विभाग में अटैच किया जाए…
क्या था पूरा मामला
आपको बता दे घटना बीते बुधवार 28 फरवरी की है। जहां मस्तूरी ब्लाक के मचहा प्राथमिक शाला में संतोष केवट सहायक शिक्षक के पद पर रहते हुए उसके शराबखोरी की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। बुधवार को शिक्षक स्कूल लेट से पहुंचा और प्रधानपठिका के सामने बैठकर शराबखोरी करने लगा। घटना के दौरान कुछ स्थानीय लोग भी स्कूल में मौजूद थे। बुधवार को शराब के नशे में शिक्षक स्कूल पहुंचा, इस दौरान उसकी शर्ट की जेब में शराब की बोतल थी।
जिसे देखकर एक युवक टीचर का VIDEO बनाने लगा।युवक ने जब सहायक शिक्षक संतोष कुमार केवट से पूछा कि जेब में क्या है तो उसने कहा कि जो भी आपको क्या काम है बताओ। शराब के बारे में पूछने पर उसने कहा कि हमारी मर्जी, हम कुछ भी करें। जाओ प्रधानपाठक से कहो। मैं रोज पीता हूं, कोई प्रॉब्लम।
हद तो तब हो गई जब शिक्षक प्रधान पाठिका के सामने ही शराब निकालकर पीने लगा। और वीडियो बना रहे युवक को बोला, किसको दिखाओगे, BEO, DEO, कलेक्टर के पास जाओ। वीडियो में ये सब चखना आना चाहिए।इधर इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था और पुलिसिया कार्यवाही भी शुरू कर दी गई थी।।