बड़ी खबर : हाथियों का लोकेशन मिलते ही सड़क में सुरक्षा को लेकर अलर्ट हुए वनकर्मी और हाथी मित्र दल की टीम…30 से अधिक की दल में हाथी…देखें वीडियो
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
सुरक्षा को लेकर विभाग अलर्ट
धरमजयगढ़ । जंगली हाथियों का सबसे बड़ा रहवास क्षेत्र बन चुके धरमजयगढ़ वन मंडल में शाम होते ही विशालकाय हाथियों को मुख्य मार्गो में आसानी से देखा जा सकता है खासकर धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग पर जंगली हाथी किसी भी वक्त नजर आ जाते है
और इसी क्रम में आज शाम धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित गेरसा और नाग दरहा के बीच जंगली हाथियों के एक झुंड की खबर वन विभाग को मिली जिसके बाद विभागीय टीम और हाथी मित्र दल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आवागमन करने वालो को सतर्क करने में जुट गई ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो
वहीं विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि तकरीबन 30 हाथियों का दल इस जंगल में विचरण कर रहा है और सुरक्षा के मद्देनजर लोगो को सतर्क किया जा रहा है.इस दौरान सड़क के दोनो तरफ आवागमन कर रहे लोगो की भीड़ जमा हो गई और काफी समय तक इस मार्ग पर कुछ समय के लिए आवागमन भी बाधित रहा।।