Homeबड़ी खबरबड़ी खबर : हाथियों का लोकेशन मिलते ही सड़क में सुरक्षा को लेकर अलर्ट हुए वनकर्मी और हाथी मित्र दल की टीम…30 से अधिक की दल में हाथी…देखें वीडियो
बड़ी खबर : हाथियों का लोकेशन मिलते ही सड़क में सुरक्षा को लेकर अलर्ट हुए वनकर्मी और हाथी मित्र दल की टीम…30 से अधिक की दल में हाथी…देखें वीडियो
धरमजयगढ़ । जंगली हाथियों का सबसे बड़ा रहवास क्षेत्र बन चुके धरमजयगढ़ वन मंडल में शाम होते ही विशालकाय हाथियों को मुख्य मार्गो में आसानी से देखा जा सकता है खासकर धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग पर जंगली हाथी किसी भी वक्त नजर आ जाते है
oplus_0
और इसी क्रम में आज शाम धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित गेरसा और नाग दरहा के बीच जंगली हाथियों के एक झुंड की खबर वन विभाग को मिली जिसके बाद विभागीय टीम और हाथी मित्र दल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आवागमन करने वालो को सतर्क करने में जुट गई ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो
oplus_0
वहीं विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि तकरीबन 30 हाथियों का दल इस जंगल में विचरण कर रहा है और सुरक्षा के मद्देनजर लोगो को सतर्क किया जा रहा है.इस दौरान सड़क के दोनो तरफ आवागमन कर रहे लोगो की भीड़ जमा हो गई और काफी समय तक इस मार्ग पर कुछ समय के लिए आवागमन भी बाधित रहा।।