बड़ी खबर : थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर और नायब तहसीलदार के आश्वाशन के बाद खत्म हुआ चक्काजाम..जाने पूरा मामला…देखें वीडियो
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । सड़क और नाली निर्माण के ठेकेदार द्वारा किए जा रहे लापरवाही और पानी की समस्या से जूझ रहे नीचेपारा के लोगो ने आज शाम चार बजे धरमजयगढ़ कापू मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने वाले सभी तरह के वाहनो के पहिए थम गए
वहीं सूचना के बाद मौके पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर पहुंची जाम खुलवाया साथ ही नायब तहसील दार ने पहुंचकर आंदोलन कर रहे लोगो को शांत कराया.चक्काजाम करने वालो में प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद गगनदीप सिंह कोमल,मनोज अग्रवाल सहित वार्ड की महिलाए और स्थानीय नागरिक रहे.इस दौरान आंदोलन कर रहे लोगो ने थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर तथा नायब तहसीलदार के आश्वाशन के बाद इस आंदोलन को समाप्त किया.
इसलिए किया गया आंदोलन
स्थानीय लोगो की शिकायत थी की ठेकेदार द्वारा सड़क और नाली निर्माण कार्य के दौरान एक पीपल के पेड़ को काटा गया जिसके कारण वहां बहुत बड़ा गड्ढा हो गया और उस गड्ढे को ठेकेदार द्वारा नही पाटा गया और वहां पहले से मौजूद नाली को बंद कर दिया गया जिससे पूरा नाली का पानी उस गड्ढे में जमा हो रहा है और सीपेज होकर दूषित पानी लोगो के घरों में लगे नलों में पहुंच रहा है जिससे स्थानीय लोग बीमार पड़ रहे है।।
नगर पंचायत CMO ने कहा
इस पूरे मामले को लेकर धरमजयगढ़ नगर पंचायत अधिकारी से जब फोन से संपर्क किया गया तो वो अंबिकापुर में होना बताए साथ ही उन्होंने कहा कि ठेकेदार रोज सड़क को तोड़ रहे है रोज बना रहे है रोज नगर पंचायत के कर्मचारी खर्चा करके समाधान कर रहे है ऐसा कितने दिनों तक चलेगा ऐसा कहते हुए उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही।
क्या मिला आश्वाशन
आंदोलन कर रहे स्थानीय लोगो को दिन में दो बार नगर पंचायत के द्वारा दो दो टैंकर सुबह शाम से पानी पहुंचाया जाएगा साथ ही पीएचई विभाग से बात कर इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जायेगा