धरमजयगढ़-कापू मुख्य मार्ग के ठेकेदार की बड़ी लापरवाही आई सामने…हादसे का शिकार होने से बाल बाल बचा परिवार..पढ़े पूरी खबर
हल्लाबोल 24.कॉम सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ से कापू तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य में आज एक बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गई वहीं इस पूरी घटना में एक परिवार बड़े हादसे का शिकार होते होते बचा है आपको बता दे यह पूरा मामला धरमजयगढ़ के कापू मुख्य मार्ग का है
जहां नीचेपारा निवासी कमलजीत सिंह कोमल के निवास स्थल पर एक विशाल काय पीपल का वृक्ष गिर पड़ा और जिस वक्त यह घटना घटी उस समय घर के अन्य सदस्य भी घर पर ही मौजूद थे इस पूरे घटना को लेकर परिवार के लोग डरे हुए हैं वहीं परिवार के मुखिया कमलजीत सिंह कोमल ने बताया कि
ठेकेदार के द्वारा लापरवाही पूर्वक वृक्षों को काटवाया जा रहा था जिससे वृक्ष की एक मोटी डंगाल उनके घर में स्थित छत पर और दीवार पर जा गिरी जिससे काफी नुकसान भी पहुंचा है।
उन्होंने आगे बताया कि गनीमत यह रही कि जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय घर का कोई भी सदस्य बाहर की तरफ नही था वरना आज इस परिवार में एक बड़ी अनहोनी हो जाती.कमलजीत ने स्थानीय मीडिया के माध्यम से बताया
कि सड़क निर्माण कर रहा ठेकेदार लापरवाही पूर्वक और जल्दबाजी में सभी कार्यों को अंजाम दे रहा है जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही है.वहीं अगर इसी तरह इनका कार्य लापरवाही पूर्वक चलता रहा तो आगे कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।।